Apr 11, 2013

सपनो के मकाम अब डह ही गए

सपनो के मकाम अब डह ही गए,
क्यों इश्क किया उन सपनो से
तन्हाई से भी तनहा हो गए तो
क्या गिला करे अब अपनों से

जो बीत गयी सो बात गयी
कहते हैं जो अपना कहते हैं
जान के भी न जान पाए हमें
जो दिल से अपना कहते हैं ....
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...